लखनऊ : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में 16 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के लिए अध्यादेश का अनुमोदन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अधीक्षण अभियंताओं की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो सकता है। इसके तहत अधीक्षण अभियंता के पद पर पदउन्नति के लिए सेवाकाल की अवधि को 25 वर्ष से घटाकर 22 वर्ष किया जा सकता है। साथ ही कई और प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।

  • एनटीपीसी की मदद से शुरू होगी तापीय परियोजना.
  • नेशनल थर्मल पावर कॉर्पेशन और उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम मिलकर ओबरा में 800 मेगावाट का प्लांट स्थापित करेगा।
  • कुशीनगर में नई जेल के निर्माण के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर लग सकती है मोहर।
  • हाथरस में भी 1 हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल के लिए 184 करोड़ रुपए की मिल सकती कैबिनेट में स्वीकृति।
  • मथुरा में सर्किट हाउस के लिए पशुपालन विभाग के दीनदयाल पशु विज्ञान विस्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान की ज़मीन में से 2 हेक्टेयर भूमि निशुल्क लोक निर्माण विभाग को देने पर भी मोहर लग सकती है।
  • रामपुर जिले में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर, मार्ग पर सड़को के लम्बाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर लग सकती है मोहर।
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *