Side Effects Of Using AC: वैसे तो गर्मियों के मौसम में AC राहत दिलाने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप सोंच सकते हैं कि ये हमारे शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं। इससे आप कई बिमारियों से ग्रसित भी हो सकते है। जहाँ एक तरफ ज्यादा गर्मी के कई नुकसान हैं वहीं इससे बचाने वाली AC के भी कम हानिकारक नहीं होती है। पढ़ें इस खास खबर को और जानें कैसे AC से हम कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।
1-Ac की ठंडी हवा के कारण बॉडी का ब्लडस कुलेशन गड़बड़ हो जाता है इससे मसल्स में खिंचाव होता है और सिरदर्द की प्रॉब्लम हो सकती है।
2-Ac की ठंडी हवा के कारण स्किन की नेचुरल नमी कम हो जाती है इससे स्किन ड्राई हो सकती है
3-AC का टेम्परेचर बहुत कम होने के कारण ब्रेन सेल्स सिकुड़ने लगती है । इसका ब्रेन पर बुरा असर पड़ सकता है
4-Ac की ठंडी हवा के कारण आँखों की ड्रायनेस बढ़ जाती है , इससे आंखों में खुजली , और आँखे लाल पड़ना जैसी प्रॉब्लम हो सकती है
5- ज्दाया देर तक Ac की ठंडी हवा में रहने के कारण शरीर के सभी जोड़ो में दर्द और अकड़न की समस्या हो सकती है।