लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति काफी गरमाई हुई है। सुहेलदेव समाज पार्टी का NDA से गठबंधन होने के बाद से सियासी हलचल और भी तेज हो गई है। हमेशा बीजेपी पर हमला वर रहने वाले ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल होने के बाद लगातार विपक्षी दलों को अपने निशाने पर ले रहे है। ANI को दिए अपने एक बयान में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं रह गई हैं। विपक्ष की सारी कोशिशें बेकार है।

यह भी पढ़ें : अब एक रुपये का छोटा सिक्का वैध, लेने से किया मना तो हो सकती है जेल, जानें नियम

ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, देश की राजनीति में अब लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है। यूपी में ही 80 सीटों की बात करें तो विपक्ष कहां से जीतेगा। विपक्ष कितना भी चिल्ला ले, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। यहां की सभी 80 सीटें एनडीए के ही खाते में आनी है। राजभर ने विपक्षी दलों के गठबंधन और बंगलुरू की बैठक पर कहा कि वहां जो भी लोग इकट्ठा हुए हैं, उनका अलग-अलग जगहों पर प्रभाव है, लेकिन हमारा राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है। बीजपी का पूरे देश में जनाधार है. यूपी में बीजेपी के पास बड़ा जनाधार है, अपना दल, निषाद पार्टी और सुभासपा का गठबंधन है उसमें विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है।

राजभर ने आगे कहा की, किसी पार्टी को छोड़ना फिर शामिल होना ये सब राजनीति का हिस्सा है, सबको दिल्ली ही जाना होता है। कई बार अलग रास्ता पकड़ लेते हैं लेकिन अब उनका रास्ता सौ पर्सेंट एनडीए के साथ ही रहेगा। वहीं अखिलेश यादव के दो तिहाई बहुमत होने वाले दावे पर पलट वार करते हुए राजभर ने कहा की, अगर ये बात कांग्रेस कहती तो उसमें कुछ दम था, लेकिन सपा कहे तो ठीक नहीं। अब तो चुनाव के बस दस महीने ही बचे हैं सब पता चल जाएगा.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *