लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 1573 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को आज यानी मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, नीति आयोग की रिपोर्ट बता रही है कि यूपी बीमारू राज्य से बाहर निकला है। पहले ज्यादातर राज्य दिन हीनदीन-हीन स्थिति में थे। लेकिन पिछले 6 साल में यूपी बदला है। स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Banana Benefits: रोज सुबह उठकर खाएं एक केला, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 10 से 15 जिलों में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था। सिर्फ गोरखपुर में था। जहां बच्चों की निरंतर मौत होती थी लेकिन 2017 के बाद हालात बदले हैं। आज इंसेफलाइटिस को हमने पूर्ण रूप से खत्म किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली को निकल पड़ते थे। लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष में 19वां नियुक्ति पत्र कार्यक्रम हो रहा है। सीएम ने कहा कि बहराइच, बस्ती संभल, खीरी, बांदा सहित कई जिलों में पूर्वर्ती सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यहां अभियान चलाया गया, जिसकी वजह से व्यापक स्तर पर सुधार हुआ। उन्होंने कहा, यूपी टीकाकरण में 98 फीसदी सफलता मिली है। हमारी हेल्थ वर्कर्स की ताकत मैं समझता हूं।