लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है। 9 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
शासन के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान होगा। पुलिस से लेकर परिवहन निगम तक कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे। ब्लॉक स्तर, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तय रूपरेखा के अनुसार सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन किया जाएगा।