लखनऊ : कूनो नेशनल पार्क में एक-एक कर चीते दम तोड़ रहे हैं। 2 अगस्त को अचानक एक और चीते की मौत हो गई। मादा चीता धात्री की अचानक हुई मौत को लेकर एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है की, बीजेपी ने अपनी शक्ति प्रदर्शन के बाद चीतों का ख्याल नहीं रखा जिस कारण उनकी मौत हो गई और अब पूरे देश में भारत की छवि खराब हो रही है।
कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहाँ हैं जो इस इवेंट को भाजपा-सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहाँ से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है। pic.twitter.com/X4t3Ovfckr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2023
यह भी पढ़ें : परमात्मा न कभी मां के पेट में गया और न जाएगा: बाबा उमाकांत जी महाराज
उन्होंने नौवें चीते की मौत पर सवाल उठाते हर सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि, कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहाँ हैं जो इस इवेंट को भाजपा-सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहाँ से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है। आपको बता दें, चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से दो चरणों में 20 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाकर बसाया गया था। जिनमें से अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।