जयपुर: प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है | अशोक गहलोत ने कहा की मैं कई बार से सीएम का पद छोड़ना चाहता हूँ लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा | आपको बता दें कि गहलोत ने चिरंजीवी योजना के अंतर्गत हार्ट ट्रांसप्लांट कराने वाली अलवर की धौली देवी से बातचीत के दौरान कही | इसी दौरान धौली देवी ने कहा कि मेरी कामना है कि आप ही मुख्यमंत्री रह जाएँ | इस पर सीएम गहलोत ने जवाब देते हुआ कहा कि आप कह रहे कि आप ही सीएम रहो मैं खुद यही कह रहा हूँ कि मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा है |
बाबा जयगुरुदेव जी के मंदिर से कोई खाली नहीं जाता है: संत उमाकांत जी महाराज
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं प्रदेश के समस्त डॉक्टर्स को एक ही बात कहता हूं। आप भगवान हो, आप हड़ताल मत करो। हड़ताल के अलावा कुछ भी कर लीजिए। आप धरना दे दीजिए, काली पट्टी बांध लीजिए, हम समझ जाएंगे। हड़ताल करने से स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब होती है। उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होगी। सीएम ने कहा कि आप इसकी जिम्मेदारी लीजिए कि हड़ताल नहीं हो, बाकी हम देख लेंगें |