स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के. एल. राहुल अब पूरी तरह से मैदान में उतरने के लिए तैयार है | इसी माह भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में राहुल वापसी कर सकते है | बता दें कि काफी समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बहार बैठे जसप्रित बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी के बाद के एल राहुल पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है।
जांघ की चोट के कारण आईपीएल के बाद से सर्जरी की आवश्यकता के कारण किनारे पर बैठने के लिए मजबूर, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल अब “पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं,” और एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं |
हरियाणा: नूंह में प्रशासन का बड़ा एक्शन! अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
एक खबर के मुताबिक, राहुल पूरी तरह से फिट हैं | राहुल आगामी होने वाले एशिया कप 2023 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे | जानकारी के मुताबिक राहुल जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं | राहुल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए फिटनेस अपडेट शेयर कर रहे हैं | वे विकेटकीपिंग और बैटिंग दोनों पर ही फोकस कर रहे हैं | हाल ही में सोशल मीडिया पर राहुल के प्रैक्टिस के कई वीडियो सामने आए | वे नेट्स में काफी पसीना बहा रहे हैं |