श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के बारियामा में रविवार सुबह से आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर चल रहा है। अबतक सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। घाटी में पिछले तीन दिनों में यह मुठभेड़ की तीसरी घटना है।
इससे पहले पांच अगस्त को राजौरी के खवास इलाके में एनकाउंटर के दौरान जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसके अलावा चार अगस्त को कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
यूपी: प्रदेश में एक दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है कारण…
इस हमले के बाद आतंकी कुछ हथियार लेकर भी भाग गए। वहीं, घायल जवानों को श्रीनगर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसी दिन देर रात तीनों की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि हमला पीर पंजाल रेंज से घुसपैठ करके आए तीन आतंकियों ने किया था।