नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है | बता दें कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट से रहत मिलने के बाद कांग्रेस के राहुल गाँधी संसद में मौजूद रहे | अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे पहले कांग्रेस ने यह पुष्टि की थी कि पार्टी की तरह से सबसे पहले राहुल गाँधी मुख्या वक्त की मुखिया निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह गौरव गोगोई बहस कर रहे थे |
IND vs WI: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति आज
गौरतलब है कि देश में कुछ महीने के बाद चंद महीने बाद लोकसभा चुनाव है और संख्याबल की दृष्टि से सरकार को कोई खतरा नहीं है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा चुनावी होगी। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता ऐसे समय में बहाल हुई है, जब मंगलवार को संसद में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।