लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए सहज सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गई थी। जिनमें अलग-अलग राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश के सभी गांव मे गरीब लोगों को बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत कि गई थी। जिन लोगों का नाम साल 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में शामिल था। उन्हें सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया।
लेकिन फिर भी राजधानी लखनऊ के जो लोग अभी भी इस योजना से वंचित रह गए है। उन्हे मोहनलालगंज क्षेत्र में सौभाग्य योजना के तहत एक बार फिर उपभोक्ताओ को सुनहरा मौका दिया गया है। मुफ़्त कनेक्शन लेने के लिए गरीब परिवार उपखण्ड कार्यालय मोहनलालगंज या क्षेत्रीय जेई से संपर्क कर सकता है। उपभोक्ता आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी, दो फोटो समेत अपना मोबाइल नम्बर देकर मुफ़्त बिजली कनेक्शन का लाभ उठा सकते है। लेकिन जांच में पात्र मिलने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नाम बदलकर युवक ने कई माह तक महिला का किया शारीरिक शोषण, गिरफ्तार
बता दें मोहनलालगंज में उपखण्ड अधिकारी संजय त्रिवेदी, जेई आशुतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार समेसी में उपखण्ड अधिकारी विशाल त्रिपाठी, जेई सचिन श्रीवास्तव से सीधे संपर्क करके सौभाग्य योजना से वंचित उपभोक्ता बिजली कनेक्शन लगवा सकते है।