Hariyali teej : इस बार हरियाली तीज का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा | हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल 19 अगस्त को यह व्रत रखा जाएगा | हर वर्ष सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है | धार्मिक मान्यता के मुताबिक सुहागिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ-साथ पति की लंबी दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत रखती हैं | इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवन शिव और अर्धांगिनी माता पार्वती के लिए व्रत करती है और पूजा करती है | यह त्यौहार मुख्य रूप से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मनाया जाता है |
आपको बता दें कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजा आराधना करने का विधान है | इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाई जाती है और मनोवांछित फल पाने की कामना की जाती है | हरियाली तीज के दिन अगर आप माता पार्वती और भगवान शंकर के कुछ मित्रों का जाप करते हैं | तो जीवन में आए तमाम परेशानियां दूर हो जाती है |
मोहनलालगंज: सदिग्धं परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
हरियाली तीज के दिन इन चीजों से लगाएं शिव-पार्वती को भोग…..
खीर…
हरियाली तीज के दिन पूजा के समय शिव-शक्ति को चावल और दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। वहीं पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद के रूप में इस खीर को खुद खाएं और पति को भी दें।
शहद…
हरियाली तीज वाले दिन मां पार्वती और शिव जी को शहद का भोग लगाएं। फिर पूजा के बाद उस शहद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें।
गुड़ की मिठाई का भोग…
इस दिन आप गुड़ से बनी कोई मिठाई माता पार्वती और शिव जी को चढ़ाएं। पूजा समाप्त होने के बाद उसे भी किसी को दान कर दें। ऐसा करने से धन का संकट दूर होगा।a