UP T-20 League: IPL के तर्ज के बाद अब उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के धूमधड़ाके की तैयारी है। यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल के पिछले दिनों नोएडा में हुई बैठक में आईपीएल की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश टी-20 कराने का फैसला किया था | यूपी टी 20 लीग के सारे मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। यूपी टी 20 लीग के लिए सभी छह टीमों की नीलामी बुधवार को लखनऊ के होटल में की गयी | इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया जबकि अधिक बोली लगाकर 6 लोगों ने टीम अपने नाम किया | नीलामी के दौरान कानपुर की टीम पर सबसे ज्यादा 7.25 करोड़ की बोली लगी। बता दें कि विमल ग्रुप ने इतनी बोली लगाकर कानपूर की टीम को अपने नाम किया |

प्रदेश के क्रिकेट फैंस के लिए अब यूपी टी-20 लीग बड़ा आकर्षण बनने वाली है | आठ फ्रेंचाइजियों में विमल ग्रुप, जेके सीमेंट, गौर सन्स ग्रुप, इकाना ग्रुप, यूफ्लैक्स, नीलगिरी ग्रुप व कनोडिया ग्रुप व एविएशन स्टॉर रही |

झगड़े के बाद पत्नी के बहन के घर जाने से नाराज पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या

इन फ्रेंचाइजियों ने खरीदी टीम…

विमल ग्रुप ने कानपुर टीम
जेके सीमेंट ने वाराणसी टीम
गौर सन्स ने गोरखपुर टीम
इकाना ग्रुप ने लखनऊ टीम
यूपलैक्स ने नोएडा टीम
एविएशन स्टॉर ने मेरठ टीम

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *