लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 13 करोड़ की व्यावसायिक संपत्तियों की बुधवार को नीलामी की। इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए एलडीए के संयुक्त सचिव डीएम कटियार खुद मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया शाम 6 बजे के बाद भी चलती रही। शाम तक चली नीलामी प्रक्रिया संयुक्त सचिव के नेतृत्व में संचालित की गई। वित्त नियंत्रक इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे. उपाध्यक्ष द्वारा नीलामी प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया गया। नीलामी में मुख्यत: गोमती नगर, कानपुर रोड, सीजी सिटी, टिकैत राय, प्रियदर्शनी, अलीगंज की दुकानें शामिल थी। इसमें लगभग 13 करोड़ तक का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना काल की वजह से एक वर्ष के बाद मैनुअल नीलामी कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: OTT Platforms पर दिखाया जा रहा अश्लील कंटेंट, इसलिए पहले स्क्रीईनिंग की जरूरत

बता दें कि प्राधिकरण की तरफ से की गई नीलामी में 8 भूखंड और 312 दुकानें नीलामी के लिए रखी गईं थीं। इसमें सबसे पहले भूखंड की नीलामी के लिए बोलियां लगाई गईं। इसमें लोकल शॉप, रश्मि खंड, शारदा नगर मैसर्स, आरएस वेंचर को 24 हजार 640 प्रति वर्ग मीटर की जमीन को 31 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली पर नीलाम किया गया। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में दुकानों में सर्वोच्च बोली दुकान नंबर तीन विशेष खंड पर लगाई गई। यह 16 लाख 8 हजार से शुरू होकर 45 लाख एक हजार प्रति वर्गमीटर पर उर्मिला यादव के नाम नीलाम हुई। इस दुकान में 268 प्रतिशत बढ़ोतरी के रेट प्राप्त हुए। दुकान संख्या 04 विशेष खंड को राजेंद्र यादव द्वारा 16 लाख 88 हजार 800 की प्रथमिक बोली की जगह इसकी नीलामी में 42 लाख एक हजार में हुई। सभी दुकानों में सबसे बड़ी बोली दुकान संख्या 08 कंचन मार्केट की लगी जिसे नीलम दीक्षित ने लिया। बेस प्राइस 76 हजार 800 की जगह यह दुकान 27 लाख 9 हजार 166 रुपये में नीलाम हुई।https://gknewslive.com

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *