रायबरेली। रविवार को महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए अधेड़ ने गेगासो पुल से गंगा में छलांग लगा दिया, लेकिन घाट पर मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखा कर उसे बचा लिया। जब नाविकों ने उसे नाव पर बैठाया तो उसने नाविकों के साथ हाथापाई भी की। पुलिस ने अधेड़ को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना क्षेत्र के तखत खेड़ा गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की रविवार को मौत हो गई थी। परिजन अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को गेगासो ले गए। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव का रामप्रकाश पुत्र गोपी भी आया था। गांव के लोग अन्तिम संस्कार की प्रक्रिया में व्यस्त थे कि न जाने वहां राम प्रकाश को क्या सूझी कि गेगासो पुल से गंगा में छलांग लगा दिया।
इससे हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद नाविक रंजीत, संदीप नावों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे नाव पर बैठाने लगे तो मना करने लगा। काफी जद्दोजहद के बाद नाविकों ने जब उसे नाव में चढ़ाने में सफलता पाई तो नाविकों से मारपीट करने लगा। इस बीच घाट पर मौजूद ग्राम प्रधान देशराज ने गेगासो चौकी को फोन कर दिया तो चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में लिया। इसके बाद परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अधेड़ नशे की हालत में था, उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।