स्पोर्ट्स डेस्क: देश में अगले महीने से खेले जानें वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है | दिल्ली में हुई बैठक के बाद बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की, इसमें संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है | रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की अगुवाई करेंगे | यह पहला मौका है जब टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है |इससे पहले हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे | केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है |दोनों खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं | वहीँ तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं | युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है |
ASIA CUP के लिए चुनी गई टीम में बतौर बैटर रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है | विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किए गए हैं | ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं| बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में हैं | तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं |
रायबरेली: अंतिम संस्कार में शामिल होने आए अधेड़ ने गंगा में लगाई छलांग
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)