पटना: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है | बिहार सीएम नितीश कुमार ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है | सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में जाति आधारित गणना का काम पूरा हो चुका है | जातीय गणना के बाद राज्य सरकार की स्थिति के अनुसार सहयोग भी किया जायेगा |
नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों को जितना करना था इन्होंने कर लिया | सभी पार्टियों के बैठक में तय हुआ था | आर्थिक स्थिति किसी जाति धर्म का हो इसका जायजा भी जरूरी था | सर्वे का काम पूरा हो चुका है | सर्वे का फिगर तैयार किया जा रहा है और उसे जारी किया जाएगा | सिर्फ संख्या की घोषणा नहीं होगी, उसमे सारी जानकारी होगी | सुप्रीम कोर्ट ने भी रोका नहीं है | सॉलिसिटर जनरल के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखे जाने का कोई मतलब नहीं है |
जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति बनी वंदना सिंह
वही, दूसरी तरफ I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग 31 तारीख को मुंबई की बैठक में जाएंगे | बैठक की बात बाहर कुछ कहना ठीक नहीं हैं | पटना में भी बैठक हुई | हम चाहते हैं कि सब एक जुट हों |