पटना: बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में नाव पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। जबकि कई और लोग लापता बताए जा रहे हैं।

तूफानी हवा की वजह से बिगड़ा नाव का संतुलन…

जानकारी के मुताबिक, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है। इस बीच तेज आंधी आई जिससे नाव असन्तुलित होकर पलट गई।

मृतकों में ये शामिल…

हादसे में मरने वालों में स्व. महावीर यादव की पत्नी जगतारकन देवी, रामप्रसाद मुखिया की पत्नी- फुलपरी देवी वहीं, बच्चों में रामशंकर यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी, बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी शामिल हैं।

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी व्रत आज, इस मुहूर्त में करें कान्हा की पूजा…

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण नाव पर सवार होकर हटिया बाजार जा रहे थे। इस बीच अचानक से आए आंधी तूफान की वजह से नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसपर सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे। नाव पलटने के बाद कुछ लोग तैरकर निकल गए, लेकिन इस दौरान दो महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई और लोग लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *