MP: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित युवक की मर्डर की घटना पर दुख जताया है | मायावती ने शनिवार को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां संत रविदास के भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है. जो भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है |
मायावती ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट कर सागर जिले में हुई घटना पर भाजपा सरकार को घेरा है. मायावती ने कहा कि सागर जिले में जहां अभी हाल में प्रधानमंत्री ने संत रविदास के स्मारक बनाने की नींव रखी. उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है |
जानिए क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन?, क्या है इसकी पौराणिक मान्यताएं…
इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी।