लखनऊ: मोहनलालगंज ब्लाक की पंचायतों में खेत-खलिहान व सड़कों से छुट्टा गोवंश की छुट्टी करने के लिए ब्लाक प्रशासन ने विशेष अभियान शुरु कर दिया है। नगर निगम की दो गाड़ियां प्रतिदिन तय रोस्टर के मुताबिक पंचायतों में छुट्टा गोवंश की धरपकड़ कर उन्हें आश्रय केन्द्र पहुंचा रही हैं। तीन दिन में आधा दर्जन पंचायतों से 60 छुट्टा गोवंश पकड़ कर आश्रय केन्द्र पहुंचाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : वाह नीरज वाह! पाकिस्तानी खिलाड़ी को तिरंगे से दिया सहारा
मोहनलालगंज तहसील में रायबरेली और सुल्तानपुर हाईवे से लेकर गांवों तक छुट्टा गोवंश की समस्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने इनकी धरपकड़ को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मोहनलालगंज ब्लाक में नगर निगम से दो गाड़ियां मंगवाकर सभी 78 ग्राम पंचायतों छुट्टा गोवंश की धरपकड़ कराने का विशेष अभियान शुरु कर दिया गया है। बीडीओ पूजा सिंह ने बताया तीन दिन में निगोहां कनकहा खुझौली हुलासखेड़ा समेत आधा दर्जन पंचायतों में गाड़ी भेजकर प्रधान व सचिव की मदद से लगभग 60 छुट्टा गोवंश पकड़वाकर नजदीकी गोवंश आश्रय केन्द्र में संरक्षित कराए जा चुके हैं। बीडीओ ने बताया निगोहां खुझौली उत्तरगांव सिसेण्डी फत्तेखेड़ा और धरमावत खेड़ा के आसपास के स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं जहां छुट्टा गोवंश की धरपकड़ के लिए खास नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : गुरु को तडप से याद करोगे तो गुरु दर्शन देने स्वयं आते हैं: बाबा उमाकांत जी