लखनऊ : मोहनलालगंज वार्ड-18 में आगामी 6 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव के माहौल की सरगर्मियां तेज होती जा रही है।
जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 18 से भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत ने आज शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष सुधांशु, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू सिंह, शालिनी सिंह, प्रतिनिधि अभिषेक दिक्षित के नेत्रत्व में महमूद पुर, हुलास खेड़ा, कटुवा खेड़ा, उदवत खेड़ा, मिता खेड़ा, दहियर, आजाद पुर, पचौरी सहित तमाम गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कन्नन को मिलेगा Ramon Magsaysay Award
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी संगीता रावत के पति नीरज रावत ने भी विश्राम खेड़ा, शिवढरा सहित तमाम गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से पत्नी के लिए वोट मांगा।
इस दौरान साथ में, मंडल महा मंत्री राम लखन लोधी, मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, प्रधान उमेश, गरिमा आनंद, जानवी, प्रधान विपिन, प्रधान रामकुमार सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने इनके समर्थन में गांव-गांव जाकर लोगों से संगीता रावत को जिताने की अपील की।