लखनऊ : राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी(ISRO) आज आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च करेगी। इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है। ISRO ने कल शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सोलर मिशन आदित्य एल1 की लांचिंग का 23 घंटे 40 मिनट का काउंटडाउन शुरू कर दिया। आदित्य एल1 को शनिवार सुबह यानी आज 11 बजकर 50 मिनट पर पीएसएलवी एक्सएल रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राशिफल: मीन राशि वालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, होगी उन्नति

आदित्य L1 सूर्य की स्टडी करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। आदित्य एल-1 सौर कोरोना की बनावट और इसके तपने की प्रक्रिया, इसके तापमान, सौर विस्फोट और सौर तूफान के कारण और उत्पत्ति, कोरोना और कोरोनल लूप प्लाज्मा की बनावट, वेग और घनत्व, कोरोना के चुंबकीय क्षेत्र की माप, कोरोनल मास इजेक्शन की उत्पत्ति, विकास और गति, सौर हवाएं और अंतरिक्ष के मौसम को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करेगा। मिशन की लांचिंग से एक दिन पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की। इसरो का कहना है की, इस अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट-1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है। यह चार महीने में एल1 प्वाइंट पर पहुंचेगा, जहां से सूर्य का अध्ययन किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *