लखनऊ: सनातन धर्म और हिंदुत्व को लेकर इन दिनों देश की राजनीति गरमाई हुई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन को हिंदू विरोधी साबित करने में जुटी हुई है। लेकिन इस बीच योगी सरकार के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं, जिससे विपक्षी पार्टियों अब बीजेपी पर हमलावर है।
लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा @myogiadityanath सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं।
यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते।
वैसे बाबा चुप क्यों… pic.twitter.com/3dNbmH26tb— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) September 3, 2023
क्या है वायरल वीडियो में ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर का है। वीडियो में योगी सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मंत्री सतीश शर्मा पुजारी से इशारे में कुछ कहते हैं। इसके बाद वो उन्हें लोटा भर पानी देते हैं। इसके बाद मंत्री शर्मा शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले ने अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
सपा-कांग्रेस हुई हमलावर
विपक्षी पार्टियों पर अक्सर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाने वाली बीजेपी अब इस मामले को लेकर निशाने पर है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए जोरदरा हमला बोला है। पूर्व एमएलसी और सपा नेता सुनील सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा, लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते। वैसे बाबा चुप क्यों हैं?