यूपी: हाल ही में बसपा से निष्कासित किए गए इमरान मसूद क्या रालोद ज्वाइऩ करेंगे? आजकल सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हैं | कहा जा रहा है कि रालोद के आगामी भाईचारा सद्भावना सम्मेलन में जयंत और इमरान मंच शेयर कर सकते हैं | रालोद के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अगर इमरान मसूद उनकी पार्टी में आते हैं तो यकीनन इसका फायदा होगा लेकिन आखिरी फैसला जयंत चौधरी लेंगे | रालोद के एक नेता तो इमरान मसूद के बारे में बात करते करते उनके दादा परदादा तक चले जाते हैं | और कहते हैं कि इमरान का पूरा परिवार ही हमेशा चौधरी चरण सिंह के आदर्शों के साथ रहा है |
रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान का कहना है कि इमरान मसूद का परिवार चौधरी चरण सिंह को मानने वाला परिवार है | चौधरी अजित सिंह को भी मानने वाला ये परिवार है | वो कहते हैं कि इमरान मसूद का भी मन इसी विचारधारा में काम करने का है | वो कहते हैं कि जब वो आएंगे तो भाईचारा और मज़बूत होगा | रालोद के ज़िलाध्यक्ष मतलूब गौड़ का कहना है कि पार्टी आलाकमान इमरान मसूद को लेकर फैसला लेगा | वो कहते हैं कि अगर इमरान मसूद रालोद से जुड़ते हैं तो पार्टी को फायदा होगा | वो बताते हैं कि इससे पहले भी भाईचारा सम्मेलन हुआ है अब 16 सितम्बर को एक बार फिर सद्भावना भाईचारा सम्मेलन होने जा रहा है | 16 सितम्बर से पहले रालोद संगठन की एक बडी़ बैठक 11 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में होने जा रही है. जिस पर विभिन्न बातों पर मंथन किया जाएगा |