यूपी: हाल ही में बसपा से निष्कासित किए गए इमरान मसूद क्या रालोद ज्वाइऩ करेंगे? आजकल सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हैं | कहा जा रहा है कि रालोद के आगामी भाईचारा सद्भावना सम्मेलन में जयंत और इमरान मंच शेयर कर सकते हैं | रालोद के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अगर इमरान मसूद उनकी पार्टी में आते हैं तो यकीनन इसका फायदा होगा लेकिन आखिरी फैसला जयंत चौधरी लेंगे | रालोद के एक नेता तो इमरान मसूद के बारे में बात करते करते उनके दादा परदादा तक चले जाते हैं | और कहते हैं कि इमरान का पूरा परिवार ही हमेशा चौधरी चरण सिंह के आदर्शों के साथ रहा है |

स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP पर साधा निशाना, कहा: ‘जिसने बंटवारे के बीज बोये, उनका भारत प्रेम कैसे जगा?’

रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान का कहना है कि इमरान मसूद का परिवार चौधरी चरण सिंह को मानने वाला परिवार है | चौधरी अजित सिंह को भी मानने वाला ये परिवार है | वो कहते हैं कि इमरान मसूद का भी मन इसी विचारधारा में काम करने का है | वो कहते हैं कि जब वो आएंगे तो भाईचारा और मज़बूत होगा | रालोद के ज़िलाध्यक्ष मतलूब गौड़ का कहना है कि पार्टी आलाकमान इमरान मसूद को लेकर फैसला लेगा | वो कहते हैं कि अगर इमरान मसूद रालोद से जुड़ते हैं तो पार्टी को फायदा होगा | वो बताते हैं कि इससे पहले भी भाईचारा सम्मेलन हुआ है अब 16 सितम्बर को एक बार फिर सद्भावना भाईचारा सम्मेलन होने जा रहा है | 16 सितम्बर से पहले रालोद संगठन की एक बडी़ बैठक 11 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में होने जा रही है. जिस पर विभिन्न बातों पर मंथन किया जाएगा |

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *