लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा बाजखेड़ा गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनन इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की तो खनन करा रहे लोग मौके से भाग निकले। जिसके बाद खनन कार्य में लगी एक जेसीबी समेत चार डम्फरो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने जेसीबी समेत डम्फरो को सीज कर जुर्माने की कार्यवाही के लिये रिपोट भेजी हैं।
खनन इंस्पेक्टर दिनेश आर्य ने बताया गुरुवार की शाम मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा मजरा बाजखेड़ा गांव में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गयी तो खनन करा रहे लोग भाग निकले ओर खनन कार्य से सम्बंधित कोई भी प्रपत्र नही दिखा सके।जिसके बाद मौके से चार डम्फरो व एक जेसीबी मशीन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया खनन में पकड़े गये चार डम्फरो व एक जेसीबी मशीन को सीज कर जुर्माने की कार्यवाही के लिये विभाग को रिपोट भेजी गयी हैं।