नई दिल्ली: I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की चौथी बैठक आज बुधवार शाम को दिल्ली में होनी है | इसको लेकर विपक्षी नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिसा लगातार जारी है | 26 विपक्षी दलों के नेता बैठक में मौजूद रहेंगे | बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के दिल्ली आवास पर होने वाली इस बैठक में विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति चर्चा करेगी |
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के समन्वय समिति की इस बैठक में अब तक CPI नेता डी राजा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सपा नेता जावेद अली खान, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू नेता संजय झा, डीएमके नेता टीआर बालू, AAP नेता व राज्य सांसद राघव चड्ढा, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला पहुंच गए हैं |
Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी पहली बार 20,000 के पार
बैठक में शामिल होने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम व नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि बैठक का एजेंडा वहां जाकर पता चलेगा, बाकी चार वर्किंग ग्रुप ने अपना काम पहले की मीटिंग में किया था. अब सीट शेयरिंग पर बात होनी चाहिए |
वहीं, ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “विपक्षी पार्टियों के लोग को समन भेजना लगा रहता है | अभिषेक इस बैठक में नहीं आए, उम्मीद है वे अगले बैठक में हमारे साथ होंगे |”