नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का आवाहन किया है | बता दें कि संसद के विशेष सत्र से पहले मोदी सरकार ने विशेष सत्र का प्रस्तावित एजेंडा जारी कर दिया है | जानकारी साझा करते हुए सरकार की तरफ से बताया गया है कि सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में 75 सालों में संसद की यात्रा पर होगी चर्चा | इस दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी | वहीं सत्र के दौरान चार विधेयकों को भी दोनों सदनों में पेश किया जाएगा |

गौरतलब है कि 3 अगस्त को अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023 और प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023 को राज्यसभा में पारित किया गया था |इन्हे अब लोकसभा में पारित किया जायेगा | वहीँ 10 अगस्त को डाकघर विधेयक 2023, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक 2023 पेश किये गए थे | जिसको लेकर अब लोकसभा के विशेष सत्र में चर्चा होगी |

नगर निगम ने अभियान चला अवैध डेयरी हटाई,18 भैंसें जब्त

दरअसल, मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए पांच दिन के इस विशेष सत्र के एजेंडा को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठ रहे थे | कांग्रेस की तरफ से सरकार पर निशाना साधा जा रहा था की मोदी सरकार विशेष सत्र का एजेंडा सामने रखे जिसके लिए सरकार ने विशेष सत्र बुलाया है | वहीँ, अब कांग्रेस की मांग पर मोदी सरकार ने एक एजेंडा जारी कर दिया है | सूत्रों के द्वारा कयास लगाए जा रहे थे की मोदी सरकार विशेष सत्र में ‘ वन नेशन वन इलेक्शन’ और इंडिया का नाम भारत बदलने को लेकर प्रस्ताव ला सकती है लेकिन उसके द्वारा जारी किये गए एजेंडे में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *