बिहार : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में पोस्टर वार शुरू हो गया है | पोस्टर वार के माध्यम से पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गया है | लोकसभा चुनाव से पहले NDA और INDIA गठबंधन की तैयारियां जोरों पर है | बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले राजद और भाजपा के बीच पोस्टर वार देखने को मिल रहा है | पोस्टर के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप लग रहे है | आपको बता दें की राजद ने पटना के इनकम टैक्स ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसपर लिखा है-मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म। वहीँ भाजपा ने राजद पर पलटवार करते हुए लिखा है कि- कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है..। इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक चौराहा तक ऐसे पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। जहां-जहां राजद का पोस्टर है, वहां-वहां बीजेपी ने भी अपना पोस्टर लगा दिया गया है।
लखनऊ: मामा के घर आई बच्ची को अपार्टमेंट से निकली गाड़ी ने रौंदा
JDU ने बनाई दूरी….
बिहार राजनीति में मचे पोस्टर घमासान के बीच JDU ने दूरी बनाई है | जहाँ राजद और बीजेपी एक के बाद एक पोस्टर रिलीज कर रही हैं वहीँ JDU ने इससे दूरी बना ली है | जेडीयू नेताओं का कहना है कि पार्टी पोस्टर विवाद से हमेशा दूर रही है |