रायबरेली: यूपी के रायबरेली में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गांव के करीब रास्ते पर ही खड़े एक ट्रक में कार आकर घुस गई। कार की स्पीड का अंदाजा हादसे के बाद की उसकी स्थिति देखकर लगाया जा सकता है। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में मां और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की रात सेमरी के केशौली गांव के निकट हुआ जहाँ खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे में सलोन के पूरे झाऊ, फतेहाबाद की कल्पना, उनके बेटे अभय और विनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बीबीएयू में महिला सशक्तिकरण पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

आपको बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहा हाईवे किनारे लगभग एक माह से ट्रक बिगड़ा खड़ा है। शासन के निर्देश के बावजूद ट्रक को हाईवे से नहीं हटाया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में ट्रक नजर नहीं आया होगा, जिसके कारण हादसा हुआ होगा। ट्रक अभी भी वहीं खड़ा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *