हैदराबाद: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रदेश में होने वाले विधानसभा से पहले आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में CWC की बैठक होनी है | बताया जा रहा है कि आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी | हैदराबाद में बैठक आयोजित कर सरकार राज्य में बड़ा संदेश देना चाहती है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में BRS सरकार को पूरी तरह से हटाने के लिए तैयार है | इतना ही नहीं सरकार कि इस बड़ी बैठक से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है जहाँ पार्टी के बड़े नेताओं को फोटो के साथ करप्शन का आरोप लगाया गया है |

गौरतलब, है कि बैठक से पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है | जहाँ पर CWC को करप्ट वर्किंग कमेटी लिखा गया है | वहीँ पोस्टर में हर नेता के करप्शन का नाम लिखा गया है | इस पर लिखा गया है कि ‘घोटालेबाजों से सावधान’ | वहीँ, CWC मीटिंग से पहले सीएम केसीआर के खिलाफ भी कर्नाटक की तरह ‘BookmyCM’ पोस्टर लगाए गए हैं | पोस्टर में सरकार पर 30% कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है |

सन्त जाने से पहले किसी न किसी को अपना काम सौंप कर जाते हैं: सन्त उमाकांत जी

सोनिया, राहुल, प्रियंका होंगे शामिल

खड़गे ने कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, इसमें राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, बैठकों का फोकस संगठन को मजबूत करने पर होगा और इंडिया ब्लॉक की बैठक में गठबंधन पर चर्चा होगी |

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान….

कांग्रेस के महासचिव किसी वेणुगोपाल ने कहा, कि बैठक में 90 लोगों को आमंत्रित किया गया है जिसमें 6 लोगों ने व्यक्तिगत कठिनाइयों का हवाला देते हुए मीटिंग में शामिल नहीं होंगे | उन्होंने कहा कि, हमारे चार मुख्यमंत्री समित सभी लोग मीटिंग में शामिल होंगे |

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *