Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं | पीएम मोदी का जन्म 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था | इनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन हैं | पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश- दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे है | पीएम के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने’एक्स’ पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है | जिसमें उन्होंने कहा,- भारत के प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।
जन्मदिन पर पीएम देंगे ये सौगात
अपने जन्मदिन पर, मोदी नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे |
सूर्य संक्रांति से आज बन रहा आदित्य मंगल योग, इन राशियों को होगा फायदा ….
जन्मदिन पर कई कार्यक्रम है प्रस्तावित…
आज विश्वकर्मा जयंती भी है | इस मौके पर सरकार विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रही है |इस योजना में सरकार13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नोडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है |
वही, स्वास्थ्य मंत्रालय पीएम के जम्दीन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है | इसके अलावा ‘भाजपा ‘ एक सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना है |