नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज से शुरू हो गयी है | विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इसके बाद पीएम ने सबसे पहले संसद के विशेष सत्र को भी संबोधित किया और संसद के पुराने दिनों और पूर्व नेताओं को याद किया। आज संसद में पहली बार देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और उनकी जमकर तारीफ की। इस दौरान संसद में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी मौजूद रही |
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी कल, जानें क्या है पूजा सामग्री और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त
क्या बोले पीएम?
संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी नए संसद भवन के लिए उत्सुक भी दिखें और पुराने संसद भवन के लिए भावुक भी। उन्होंने संसद भवन की गरिमा को याद किया और इस बात पर चर्चा की कि देश की प्रगति में संसद का कितना अधिक योगदान रहा। पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व में देश के पीएम के पद पर रहे लोगों की तारीफ भी की।