यूपी: देश की संसद में विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी पर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला, अखिलेश यादव ने कहा कि “नई संसद के पहले दिन ही बीजेपी सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू की | जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी |
भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के पक्ष में, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है | अखिलेश यादव ने कहा कि- ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनाव में बीजेपी के विरूद्ध वोट डालकर देंगी |”
नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।
जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2023