उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CMS स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अस्पताल में सीपीआर देने के बावजूद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। कमेस्ट्री की क्लास के दौरान बच्चा क्लास में बेहोश होकर गिर पड़ा।

लखनऊ: लखनऊ से बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर एक 9वीं कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्चे को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, कड़ी मसक्कत के बावजूद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। दअसल कमेस्ट्री के टीचर नवीन कुमार जब 9th के बच्चों के डॉउट क्लियर कर रहें थें। तभी आतिफ सिद्दीकी क्लास में सेल्फ स्टडी कर रहा था। स्टडी के दौरान आतिफ बेहोश होकर गिर पड़ा। स्कूल की नर्स और टीचर ने बच्चे को टेबल पर लिटाया फिर भी बच्चे को होश न आने पर आरुषि मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां पर बच्चे को सीपीआर दिया गया। फिर भी बच्चे को होश नहीं आया। सीनयर डॉक्टर ने बच्चे को तुरंत लॉरी मेडिकल सेंटर ले जाने को कहा वहां पहुंचने पर लॉरी मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने चेक किया तो बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी।

पिता को शक होने पर बच्चे का कराया पोस्टमार्टम

बच्चे के पिता को स्कूल के मिले अलग अलग बयानों पर शक होने के कारण पोस्टमार्टम करा रहें हैं। बच्चे के पिता ने बताया की 12:15 और 12 :30 पर पिता को फ़ोन आया की वो आरुषि सेंटर अस्पताल पहुचें उनका बच्चा पढ़ते समय बेहोश गया जिसके लिए वो उन्हें अस्पताल ले जा रहें है। अस्पताल पहुंचने के 5 मिनट बाद वो लोग बच्चे को लेकर आयें। पिता को स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक दो बयान हैं। एक है की बच्चा प्रार्थना के समय बेहोश होकर गिर पड़ा। दूसरा ये की बच्चा सेल्फ स्टडी करते टाइम बेहोश हो गया। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने कहा की पूरा स्कूल इस घटना से सदमें में है. CMS परिवार आतिफ सिद्दीकी के परिवार के साथ है। फिलहाल पोस्टमार्टम जाँच चल रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *