लखनऊ : वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पौधे लगाना ही नही बल्कि सींचना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसी भावना को फलीभूत करने के उद्देश्य से उतरेटिया स्थित वाल्मी भवन के प्रांगण में सोमवार को विश्व बैंक द्वारा पोषित राज्य बांध सुरक्षा संगठन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने अपने मातहत कर्मचारियों के संग संस्था और वायुमंडल को सुंदर और स्वक्ष बनाने के लिए सामूहिक रूप से पौधा रोपण किया।
यह भी पढ़ें : अगर लोग शाकाहारी-नशामुक्त नहीं बने तो, सतयुग नहीं देख पाएंगे: बाबा उमाकांत जी
इस मौके पर मुख्य अभियंता विकास कुमार ने कहा कि, पौधों को लगा देने मात्र से हमारी जिम्मेदारी का अंत नही होता, बल्कि इन्हे जीवित रखने के लिए इनको पानी देना और देखरेख करना भी हमारी जिम्मेदारी का अंश है। ऐसे में जिन लोगों ने पौधे लगाए हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि सप्ताह में एक या दो बार श्रमदान कर अपने द्वारा लगाए गए पौधों को आवश्यकता के अनुरूप पानी देकर उनकी देखभाल करें। इस मौके पर राज्य बांध सुरक्षा संगठन के अ० अभियंता संदीप श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।