नई दिल्ली: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के शहर महबूबनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दे सकते है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी जनसभा में कांग्रेस और तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी के खिलाफ हमला बोल सकते हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शनिवार रात एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग ‘कमजोर शासन’ से थक चुके हैं और साथ ही कांग्रेस के प्रति भी उतने ही अविश्वासी हैं।’

तेलंगाना रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी…

पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं कल, 1 अक्टूबर को महबूबनगर में भाजपा की तेलंगाना रैली को संबोधित करूंगा। तेलंगाना के लोग बीआरएस के लचर शासन से थक चुके हैं। वे कांग्रेस के प्रति भी उतने ही अविश्वासी हैं। बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका लोगों की सेवा करने का कोई उद्देश्य नहीं है।’

लखनऊ में बढ़ा डेंगू का खतरा, 24 घंटे में 29 नए मरीज आए सामने

कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ…

पीएम मोदी 3 अक्टूबर को निजामाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने और परियोजनाओं का शुभारंभ करने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि राज्य में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के लिए यह दौरा काफी राजनीतिक महत्व रखता है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *