स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन गेम्स के आठवें दिन यानि आज भारत ने एक गोल्ड सहित तीन पदक जीते। अब रविवार को शूटिंग में भारत को सातवां गोल्ड हासिल हुआ है। के. चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज की तिकड़ी ने मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा अदिति अशोक ने गोल्फ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है।
इस तरह भारत के पदकों की संख्या अब 41 हो गई है, जिसमें 11 गोल्ड शामिल हैं। वहीं, आज बैडमिंटन में भारतीय पुरुष टीम पर सबकी निगाहें हैं, जो फाइनल मुकाबले में चीन का सामना करने जा रही है।
भारत की अब तक की पदक तालिका
11 गोल्ड, 16 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज- कुल 41 मेडल
1 अक्टूबर को इन खेलों में आए मेडल्स…..
अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड