लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सोमवार को दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर डीसीपी विनीत जायसवाल व एडीसीपी शंशाक सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
जिसके बाद डीसीपी विनीत जायसवाल ने कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सत्य के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी ने तहसील सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
मोहनलालगंज कोतवाली मे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य, निगोहां थाने में प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव व नगराम थाने में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ने परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन करते हुए सलामी देने के बाद पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कर्तव्य निष्ठा और संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ पूजा सिंह, सीएचसी में अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।