नई दिल्ली: जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप इतना तेज था कि सरकार को बाहरी द्वीपों के पास सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है. अधिकारियों का कहना है कि संभावित सुनामी एक मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है. इसके बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. भूंकप जापानी समय के मुताबिक सुबह 11 बजे आया.

मौसम एजेंसी ने जापान के इजू आइलैंड पर 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठने की भविष्यवाणी की है जबकि पूर्व में चिबा प्रीफेक्चर से लेकर पश्चिम में कागोशिमा प्रीफेक्चर तक फैले क्षेत्र में 0.2 मीटर तक की लहरें पहुंचने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है.

PM मोदी का MP-राजस्थान दौरा आज, देंगे करोड़ों की सौगात …

भूकंप प्रभावित क्षेत्र है जापान

धरती पर जापान सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है. 2011 में आए भीषण भूकंप के कारण आई सुनामी ने उत्तरी जापान के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया था और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी भारी नुकसान हुआ था.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *