लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के बाराविरवा में स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ का सुपरवाइजर अस्पताल के निकट ही संचालित मेडिकल स्टोर संचालक से मिलीभगत कर कमीशन लालच में मरीजो का गोपनीय दस्तावेज उसे उपलब्ध कराता था । मामले की जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन ने अंदरूनी जाँच कर आरोप सिद्ध होने पर आरोपी कर्मचारी व मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कृष्णा नगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है ।

कृष्णानगर के बाराविरवा में संचालित सुपरस्पेशलिटी अपोलो मेडिक्स अस्पताल में कार्यरत शिकायतकर्ता अशोक गहलावत पुत्र कैप्टन मांगेराम की माने तो बीते 4 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती महिला मरीज शाइस्ता खातून पत्नी मोहम्मद अलीम के मोबाईल पर शिवम पाण्डेय नामक व्यक्ति ने फोन कर कुछ ऐसी जानकारी मांगी जो केवल डॉक्टर और मरीज के बीच गोपनीय होती हैं । संदेह होने पर अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर देखा गया तो जानकारी हुई कि नर्सिंग स्टाफ में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत बीबी खेड़ा पारा निवासी गौरव श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र श्रीवास्तव चोरी से मरीजो के फ़ाइल की फोटो खीचता दिखा।

मामले की जाँच में हुई पूंछतांछ में गौरव ने कबूल किया कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों का भर्ती से लेकर डिस्चार्ज होने तक का समस्त दस्तावेज अस्पताल के गेट नंबर – 5 के सामने संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक शिवम पाण्डेय को भेज देता था, जिसके बदले में उसे मोटा कमीशन मिलता है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि अपोलो अस्पताल में कार्यरत अशोक गहलावत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही हैं ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *