लखनऊ। राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज बिजली उपखंड केंद्र के तहत आने वाला जुड़वा मंदिर क्षेत्र के आसपास लगे बिजली के खंभों का दुरुपयोग प्राइवेट केबल लगाकर किया जा रहा है। जिसके कारण प्राइवेट केवल सड़कों पर बिखरे हुए हैं। इसकी वजह से सड़क से निकलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बिजली उपकेंद्र इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यूपी सरकार भले ही गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने की योजना बनाई है। वहीं इसको लेकर सरकारी खंभे भी लगाए गए हैं। एक तरफ सरकारी खंभों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह से लापरवाही कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज की सड़कों के किनारे बिजली पहुंचाने के लिए खंभे लगाए गए हैं। जिससे लोगों तक बिजली आसानी से पहुंच सके। सरकारी खंभों का पूरी तरह से प्राइवेट डीटीएच केबल खंभों का दुरुपयोग कर प्राइवेट कंपनियां मोटी कमाई कर रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय उपकेंद्र के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे इन प्राइवेट कंपनियों के केवल खंभे से लेकर सड़क तक बिखरे देखने को मिलते हैं। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली के खंभों पर केबल के मकड़जाल की वजह से आए दिन बिजली भी बाधित होती रहती है।
यह भी पढ़ें: बेमौसम बरसात से किसानों के माथे पर आया पसीना, आम की फसल हुई प्रभावित
बिजली विभाग का क्या रहता है रवैया
एक तरफ बिजली विभाग बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं को लेकर सख्ती कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकारी खंभे का प्रयोग कर प्राइवेट केबल दौड़ाने वाले कंपनियों के खिलाफ किसी तरह का सख्त रवैया नहीं अपना रहे हैं। सरकारी खंभों पर प्राइवेट केबल लगाने वाले कंपनियों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है। अगर प्राइवेट कंपनियां सरकारी बिजली के खंभे से केबल नहीं हटाती हैं। तो उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने का काम किया जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी।https://gknewslive.com