लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ज्यादातर विभागों से कोर्स वार सीटें और उसकी अहर्ता का ब्यौरा भी आ गया है। स्नातक और पीएचडी आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब जल्द ही विश्वविद्यालय परास्नातक कोर्सों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर देगा। इसके लिए ज्यादातर विभागों से कोर्स वार सीटें और उसकी अहर्ता का ब्यौरा भी आ चुका है। इसका परीक्षण किया जा रहा है। 20 मार्च से पहले इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राहगीरों के लिए समस्या बनी सड़क पर पड़ी केबल
लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एम कॉम, एमबीए, M.Ed, एमपीएड, एलएलबी, एलएलएम सहित 10 कोर्स संचालित हैं। इन सभी में दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) प्रणाली पर आधारित होगी। पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। जल्दी ही विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा।http://gknewslibe.com