लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 12 बजे देवरिया जायेंगे. वह देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दूबे के घर जाएंगे और पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
अखिलेश के साथ 10 लोगों को मिली इजाजत…
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश के देवरिया दौरे के लिए उनके साथ 10 लोगों को जाने की इजाजत मिली है. फतेहपुर में धारा 144 लागू है और हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. हत्याकांड के बाद से लगातार नेताओं के आने -जाने का सिलसिला जारी है. वहीँ, दोनों पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे है.
Lucknow : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, तीन घायल
आपको बता दें कि हत्याकांड के बाद से लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है और अब पूरा मामला ब्राह्मण बनाम यादव हो गया है. हाल ही में अखिलेश यादव ने खबरों का हवाला देते हुए प्रेमचंद यादव की हत्या को लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठाए थे.