प्रयागराज: नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह को बरी कर दिया है. हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सुरेंद्र कोली को 12 और मनिंदर सिंह को 2 मामलों में मिली फांसी की सजा को रद्द कर दिया है. बता दें कि गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया. हाई कोर्ट में जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्र और जस्टिस एसए हुसैन रिजवी की बेंच ने आरोपियों के पक्ष में फैसला सुनाया.
जानें क्या था मामला…
आपको बता दें कि, 17 साल पहले नोएडा के निठारी गांव में हुए सीरियल मर्डर केस ने सबको हिला कर रख दिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस में की थी. बताया जा रहा था कि वो लड़की बिजनेसमैन मोनिंदर सिंह पंढेर के घर में काम करती थी. शिकायत के बाद दिसंबर 2006 में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पंढेर के फ्लैट के आसपास नालों में 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे.
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि, 4.0 रही तीव्रता …