नई दिल्ली: देश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल लिया है. नवरात्रि के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफ़ान की संभावना है. IMD ने देश के कई हिस्सों में 19 अक्टूबर तक बारिश और तूफ़ान का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है.
भारी बारिश के साथ गरज की संभावना…
19 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विज्ञानी ने यह भी कहा कि इस दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिन, यानी 20 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: नाम, वक्त गुरु के अधीन हुआ करता है: उमाकांत जी महाराज
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव…
मौसम विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में मौसम का यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है.