लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण जगतगुरू परमहंसाचार्य एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने वाले को 25 करोड़ रुपये इनाम देने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद अब एक बार फिर सियासत काफी गरमा गई है। वहीं परमहंसाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : यदि रावण वाला कर्म करोगे तो, हश्र भी रावण जैसा ही होगा: बाबा उमाकांत जी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, बाबा की सरकार में साधु-संत, सन्यासी के भेष में आपराधिक प्रवृत्तियों के बाबाओं का हौसला बढ़ा हुआ है, प्रदेश में बाबा जी की सरकार है इसलिए सारे बाबाओं की बल्ले-बल्ले है। वे जानते हैं कि योगी सरकार में उनका कोई बाल भी बांका करने वाला नहीं है। यही कारण है कि, इन्होने 25 करोड़ रुपये सुपारी देकर मुझे गोली मारने का फरमान जारी किया है। स्वामी प्रसाद ने आगे कहा की, मेरा मानना है कि साधु संत समाज को ऐसे बाबाओं को अपने खेमे से बाहर करना चाहिए।