मनोरंजन : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एल्विश से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के वाडनगर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी साकिर मकराणी आरटीओ ऑफिस में बतौर एजेंट काम करता है। इसने एल्विश की यूट्यूब पर वीडियो देखी थी, जिसके बाद वह एल्विश की लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह काफी प्रभावित हो गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वीडियो देखने के बाद उसने रुपये ऐठने की योजना बनाई। इसके लिए सबसे पहले उसने 1400 रुपयों में एक फर्जी सिमकार्ड खरीदा, जिसका प्रयोग करके उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने के लिए फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेक्टर 53 थाने में 25 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि इस मामले में एल्विश ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।