नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में हुई बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ- साथ राष्ट्रीय राजधानी में हल्की गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, दिन के समय तेज धूप खिल रही है. इसी के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी खराब श्रेणी में बनी रही. कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चला गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में राजधानी का मौसम मिलाजुला बना रहेगा.
देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना….
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीँ कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि तमिलनाडु, केरल में ३० अक्टूबर तक बारिश की संभावना है.
Also Read: UP: गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक
यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम का मिजाज…
उत्तर प्रदेश के जिलों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह के साथ शाम और रात में तापमान कम होने के चलते सर्दी का एहसास होने लगा है.मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मौसम के तेजी से बदलने की संभावना है. मैदानी इलाकों में फिलहाल दिन और रात में ठंड ने दस्तक दी है.