World Cup 2023: आज राजधानी के अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दोपहर 2 बजे से मुकाबला शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच आज काटें की टक्कर देखने को मिलेगी. वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करती नजर आ रही है. वहीं पिछली बार की चैम्पियन रही इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आ रही है. आलम ये है कि इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है.
विश्वकप के 29वें मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने होगी. दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में छठा मैच है. लखनऊ के मैदान में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम अपने विजय रथ को बरकरार रखते हुए वर्ल्डकप मिशन में आगे बढ़ेगी या डिफेंडिंग चैंपियन विजय रथ रोक पाने में कामयाब होगी.
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला…
भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. मुकाबला शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी करीब 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. टॉस जीतने वाली टीम फैसला करेगी कि वह पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी पांच मैचों में पहले गेंदबाजी की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ….
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के.एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड.
Also Read: आज इन राशियों का भाग्य देगा साथ, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता