लखनऊ। कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली में तैनात एक थानाध्यक्ष की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। थानाध्यक्ष की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष की मौत की सूचना पुलिस कर्मियों ने उनके परिजनों को दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिकरू कांड: विकास दुबे के परिजनों की पैरवी में आए भाजपा MLC
दरअसल, सोनभद्र जिला के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी प्रदीप सिंह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। प्रदीप सिंह कौशांबी जिले की सैनी कोतवाली में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। 15 मार्च को प्रदीप सिंह देर रात साथी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त के बाद थाने में ही मौजूद अपने कमरे में सोने चले गए थे। 16 मार्च की सुबह मंगलवार को जब वो देर सुबह तक नहीं उठे तो उन्हें साथियों ने फोन लगाया। फोन पर उत्तर न मिलने के बाद एक सिपाही तहसील दिवस में जाने के लिए उन्हें बुलाने के लिए कमरे पर गया। जहां कई बार आवाज लगाने के बाद जब अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला तो सिपाही ने अन्य साथियों और क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सिराथू मौके पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष के कमरे का दरवाजा तोड़वाया। जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह कमरे के अंदर बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े मिले। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह की मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सैनी थाना पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस कर्मियों ने मृतक थानाध्यक्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com